गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में शनिवार को बंदर को डंडा मारने की मामूली घटना ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए।

बंदर को डंडा मारने की मामूली घटना को लेकर विवाद
Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में शनिवार को बंदर को डंडा मारने की मामूली घटना ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अलग-अलग गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूजा पुत्री बेचन प्रसाद ने बताया कि 6 दिसंबर को करीब दोपहर 2 बजे एक पड़ोसी छत पर चढ़कर बंदरों को रोटी खिलाने के साथ उन पर डंडे भी मार रहा था। इसी दौरान एक बंदर डंडा लगने से नीचे गिरकर घायल हो गया। पूजा के भाई देवेंद्र ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद मामला अचानक हिंसक हो गया।
पूजा का आरोप है कि विरोध करने पर मार्कण्डेय और उसके परिवार के लोग भड़क गए और गाली-गलौज करने के बाद देवेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में देवेंद्र का सिर फट गया। पीड़िता ने कुल एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना का दूसरा पक्ष बिल्कुल अलग कहानी बता रहा है। कन्हैया लाल, पुत्र छोटेलाल, ने पुलिस को बताया कि उनका भाई मार्कण्डेय सिर्फ छत से बंदर भगा रहा था। इसी बात को लेकर विपक्षी पक्ष शाम लगभग 5 बजे उनके घर में घुस आया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कन्हैया के मुताबिक, हमले में मार्कण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गया और विपक्षियों ने घर में उत्पात मचाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार के इनामिया गैंगस्टर सत्येंद्र उर्फ लालू यादव गिरफ्तार
कन्हैया की तहरीर पर पुलिस ने मोनू, शुभम, पूजा, किस्मती, ऋषभ, ममता, बेचैन सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दोनों पक्षों के बीच मारपीट से गांव में तनाव का माहौल बन गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है। अधिकारी दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर रहे हैं और घटना की वास्तविकता का पता लगाने में जुटे हैं।
पुलिस का कहना है कि-“जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है।” यह मामूली विवाद कैसे बड़ा संघर्ष बन गया, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा, लेकिन इस घटना ने गांव में भय और तनाव जरूर बढ़ा दिया है।