मेडिकल कॉलेज रोड स्थित MB मोटर्स पर आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। यह एजेंसी शहर की जानी-मानी हीरो मोटोकॉर्प बाइक डीलरशिप है। दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग ने वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई है।

MB मोटर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी
Gorakhpur: गोरखपुर शहर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आयकर विभाग की टीम ने शाहपुर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित MB मोटर्स पर अचानक छापेमारी की। MB मोटर्स शहर की जानी-मानी और हीरो मोटोकॉर्प की बड़ी बाइक एजेंसी मानी जाती है। इस कार्रवाई को लेकर पूरे इलाके में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी से आई आयकर विभाग की विशेष टीम ने सुबह से ही MB मोटर्स के शोरूम और उससे जुड़े कार्यालयों में जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे और किसी भी प्रकार की जानकारी बाहर न जाए, इसके लिए परिसर में आवाजाही को सीमित कर दिया गया। शोरूम के भीतर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ भी की गई।
सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई कर चोरी, आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं की आशंका के आधार पर की गई है। जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें, डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े कागजात अपने कब्जे में लिए हैं। दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और उन्हें वाराणसी स्थित आयकर कार्यालय भेजे जाने की तैयारी है।
नैनीताल में न्याय का देवता: इस मंदिर में कागज पर लिखी फरियाद बन जाती है इंसाफ की राह, पढ़ें पूरी खबर
छापेमारी की खबर फैलते ही मेडिकल कॉलेज रोड और आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय व्यापारियों में भी इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। MB मोटर्स गोरखपुर में लंबे समय से दोपहिया वाहन व्यवसाय से जुड़ी एक बड़ी इकाई है, ऐसे में आयकर विभाग की यह कार्रवाई शहर के व्यापारिक जगत में चर्चा का विषय बन गई है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए रखी है और आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है। हालांकि, विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और दस्तावेजों की जांच के बाद ही किसी ठोस निष्कर्ष या कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
महराजगंज जिला जेल में बंद दुष्कर्म आरोपी की मौत, इलाके में हड़कंप; पढ़ें पूरी खबर
वहीं, MB मोटर्स प्रबंधन की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आयकर विभाग की यह छापेमारी आने वाले दिनों में और भी खुलासे कर सकती है। फिलहाल, पूरे मामले पर आयकर विभाग की नजर बनी हुई है और गोरखपुर के व्यापारिक हलकों में इस कार्रवाई को लेकर गहरी नजर रखी जा रही है।