सहजनवां थाना क्षेत्र से महिलाओं के उत्पीड़न और वैवाहिक विश्वासघात का एक गंभीर मामला सामने आया है। गोविंदपुर निवासी एक महिला को उसके ही पति ने धोखे में रखकर दूसरी शादी कर ली। जब पहली पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, बेरहमी से मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया।

पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई दूसरी शादी
Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र से महिलाओं के उत्पीड़न और वैवाहिक विश्वासघात का एक गंभीर मामला सामने आया है। गोविंदपुर निवासी एक महिला को उसके ही पति ने धोखे में रखकर दूसरी शादी कर ली। जब पहली पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, बेरहमी से मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी शिला देवी की शादी करन साहनी के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति करन साहनी और सास विरोजा देवी द्वारा कम दहेज लाने का ताना दिया जाने लगा। आए दिन दहेज की मांग को लेकर विवाद होता रहा। पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच पति ने उसे अंधेरे में रखकर दूसरी शादी रचा ली, जिसकी जानकारी मिलने पर उसने विरोध दर्ज कराया।
Video: बिजली चोरी जांच बनी हिंसा की वजह, रायबरेली में JE समेत 5 लोग घायल
आरोप है कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे पति करन साहनी और सास विरोजा देवी ने मिलकर शिला देवी के साथ मारपीट की। घर में रखा सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया, गहने छीन लिए १गए और जान से मारने की धमकी देते हुए विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता का कहना है कि वह काफी समय से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न झेल रही थी, लेकिन परिवार की बदनामी के डर से चुप रही।
हरिद्वार गोलीकांड ने पकड़ा तूल, मातृ सदन आमरण अनशन पर, SIT जांच और पुलिस भूमिका पर सवाल
घटना के बाद पीड़िता ने सहजनवां थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति करन साहनी और सास विरोजा देवी के खिलाफ धोखा देकर दूसरी शादी करने, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस प्रशासन ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया