गोरखपुर: नगर निगम गोरखपुर में 10 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मद्देनज़र शहर के कई प्रमुख मार्गों पर प्रातः 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा वीआईपी आवागमन को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से प्रभावित मार्गों पर आवागमन से बचें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
अम्बेडकर चौराहा की ओर डायवर्ट
पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, टीपी नगर से टीडीएम अहलादपुर होते हुए बेतिहाता की ओर जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ऐसे वाहन रुस्तमपुर चौराहा एवं पैडलेगंज चौराहा होते हुए आगे जाएंगे। वहीं शास्त्री चौराहा से कचहरी की ओर जाने वाले सभी वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है, जिन्हें अम्बेडकर चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घोष कम्पनी से टाउनहाल की तरफ आने वाले वाहन शास्त्री चौराहा की ओर भेजे जाएंगे।
गोरखपुर में रास्ते का विवाद बना जंग का मैदान, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
वाहन आवागमन प्रतिबंधित
इसके अलावा अग्रसेन तिराहा से टाउनहॉल की ओर, विजय चौराहा से गणेश चौराहा की ओर, तथा तमकुही तिराहा से कचहरी की ओर वाहन आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। काली मंदिर से गणेश चौराहा की ओर आने वाले वाहन पुलिस लाइन तिराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। आयकर भवन तिराहा से हरिओमनगर तिराहा की ओर आने वाले वाहनों को पुराना आरटीओ तिराहा की ओर मोड़ा जाएगा। इसी प्रकार असुरन चौराहा से काली मंदिर की ओर तथा हड्ठ्ठी माई तिराहा से टाउन हॉल की ओर वाहन नहीं जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस व अन्य आपातकालीन सेवाएं इस डायवर्जन से मुक्त रहेंगी और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुरक्षित
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे कार्यक्रम स्थल के आसपास अनावश्यक रूप से भीड़ न करें और अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कम से कम एक घंटा पहले घर से निकलें, ताकि उन्हें जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े। साथ ही जनता से धैर्य और सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया गया है। यह डायवर्जन व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी और स्थिति के अनुसार यातायात पुलिस समय-समय पर मार्गों में आवश्यक परिवर्तन भी कर सकती है। शहरवासियों को सलाह है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुरक्षित बनी रहे।

