Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Kidnapping: अपहृत छात्रा को पुलिस ने 24 घंटे में ऐसे किया बरामद, संतकबीरनगर का युवक गिरफ्तार

गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र से गायब हुई 15 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहले तो परिजनों ने उसे रिश्तेदारों के यहां तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चार दिन की तलाश के बाद परिजन 29 जुलाई को हरपुर बुदहट थाने पहुंचे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur Kidnapping: अपहृत छात्रा को पुलिस ने 24 घंटे में ऐसे किया बरामद, संतकबीरनगर का युवक गिरफ्तार

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र से गायब हुई 15 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान अमन यादव (20) पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी कटार मिश्र, थाना धनघटा, जिला संतकबीरनगर के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय छात्रा बीते 25 जुलाई को अपने इंटर कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पहले तो परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चार दिन की तलाश के बाद परिजन 29 जुलाई को हरपुर बुदहट थाने पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए हरपुर बुदहट पुलिस ने त्वरित जांच-पड़ताल शुरू की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर सूचना तथा संभावित स्थानों पर दबिश देकर छानबीन तेज कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा को एक युवक बहला-फुसलाकर सोनबरसा इलाके में छिपाए हुए है। गुरुवार की शाम पुलिस ने सोनबरसा चौकी क्षेत्र से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी अमन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। छात्रा को मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट ने बताया कि “यह मामला हमारे लिए संवेदनशील था, इसलिए पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए तत्परता से कार्रवाई की। आरोपी को पकड़कर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।”

इस सराहनीय कार्य के बाद क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह पुलिस हर मामले में तेजी से कार्रवाई करे, तो अपराधियों के हौसले पस्त हो जाएंगे।

Exit mobile version