घर से निकली, फिर नहीं लौटी नाबालिग! गोला में सनसनी, युवक पर अपहरण का केस दर्ज

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के लापता होने से हड़कंप मच गया है। परिजनों की शिकायत पर गांव के युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 December 2025, 11:29 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है, जबकि पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गांव के युवक पर लगा आरोप

पीड़िता की मां ने गोला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री दिनांक 27 दिसंबर को दोपहर लगभग 1 बजे घर से निकली थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। काफी देर तक जब बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के गांवों में भी जानकारी की, पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

हाइवे बना मौत का रास्ता: रायबरेली के बरवारीपुर ढाबे के पास ट्रक-बाइक भिड़ंत, 35 वर्षीय युवक की गई जान

पीड़ित परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका

पीड़ित मां का आरोप है कि जिस युवक पर बेटी को भगाने का संदेह है, वह पहले से ही मनबढ़ और आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। परिवार का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गोला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। लड़की की बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बलरामपुर में संदिग्ध मौत: जंगल में पेड़ से लटकता मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, इलाके में हड़कंप

पुलिस ने गठित की टीम

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर युवक की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 December 2025, 11:29 AM IST