गोरखपुर के नंदा नगर एयरफोर्स परिसर के पास स्थित बस स्टैंड से फास्ट फूड और फास्ट फ्रूट की अस्थाई दुकानों को हटाया गया। यह कदम एयरफोर्स प्रशासन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।

नगर निगम
Gorakhpur: गोरखपुर के नंदा नगर एयरफोर्स परिसर के पास स्थित बस स्टैंड पर फास्ट फूड और फास्ट फ्रूट की दुकानों को हटा दिया गया है। यह कदम एयरफोर्स प्रशासन के सुरक्षा संबंधी आग्रह पर नगर निगम द्वारा उठाया गया। एयरफोर्स की उड़ान सुरक्षा को खतरे में डालने वाले पक्षियों की बढ़ती संख्या के कारण यह कार्रवाई की गई है।
एयरफोर्स प्रशासन ने नगर निगम को लिखित पत्र भेजकर बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र में लगी फास्ट फूड और फास्ट फ्रूट की दुकानों के कारण चील, कौवे और अन्य पक्षियों की आवाजाही बढ़ गई है। इन पक्षियों की बढ़ती संख्या से एयरफोर्स स्टेशन के पास विमानों की उड़ान और लैंडिंग के दौरान बर्ड हिट जैसी गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा उत्पन्न हो गया था। बर्ड हिट्स की वजह से उड़ान भरते वक्त विमानों के इंजन और विंग्स को नुकसान हो सकता है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है।
एयरफोर्स प्रशासन की इस गंभीर चिंता को देखते हुए नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और सभी अस्थाई दुकानों को हटा दिया। दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में एयरफोर्स क्षेत्र के पास किसी भी प्रकार की फास्ट फूड या खाद्य सामग्री की दुकानें न लगाई जाएं।
इस मामले में अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने कहा कि एयरफोर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नगर निगम की टीम को इस कार्यवाही में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इसके अलावा, बस संचालकों को भी सख्त चेतावनी दी गई कि अगर किसी बस के पास या उसमें फास्ट फूड की दुकानें दिखी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर में एसआईआर के आंकड़ों ने मचाई हलचल, इतने लाख वोटरों पर संकट, पढ़िए पूरी खबर
अतुल कुमार ने बताया कि सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। खाद्य अपशिष्ट को फैलने से रोकने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं क्योंकि यह भी पक्षियों की संख्या को बढ़ाने का कारण बन सकता है।