Gorakhpur: ईआरओ ने एईआरओ संग की बैठक, बीएलओ को दिए ये सख्त निर्देश

लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एसडीएम सदर एवं इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) दीपक कुमार गुप्ता ने अहम बैठक की।

Gorakhpur: लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एसडीएम सदर एवं इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) दीपक कुमार गुप्ता ने सहायक इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (एईआरओ) के साथ एक अहम बैठक की।

इस दौरान मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को केंद्र में रखकर विस्तृत चर्चा की गई।

ईआरओ ने ये निर्देश

ईआरओ ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है। इसकी शुद्धता, पारदर्शिता और समयबद्ध अद्यतन अनिवार्य है। यदि मतदाता सूची में त्रुटियां रह जाएंगी तो चुनाव की पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी।” उन्होंने एईआरओ और उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर गंभीरता से काम किया जाए।

गोरखपुर: रुस्तमपुर चौक पर क्लिनिक में लगी आग, मचा हड़कंप

बैठक में बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) की भूमिका को सबसे अहम बताया गया। ईआरओ ने शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक के रूप में कार्यरत बीएलओ को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि उन्हें नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और अन्य प्रविष्टियों की शुद्धता सुनिश्चित करनी होगी। यह कार्य किसी भी स्थिति में लापरवाही से नहीं किया जाना चाहिए।

बीएलओ को दी हिदायत

उन्होंने दो टूक कहा कि बीएलओ घर बैठकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य नहीं करेंगे। यदि ऐसी कोई शिकायत सामने आती है तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मतदाता सूची से किसी भी नाम को हटाने से पूर्व संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करना अनिवार्य होगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी नागरिक का नाम अन्यायपूर्ण ढंग से सूची से बाहर नहीं किया जा सकेगा।

ईआरओ ने आगे कहा कि “किसी भी आपत्ति को लंबित न रखा जाए। सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण तय समयसीमा में किया जाना चाहिए। यह प्रक्रिया संवेदनशील भी है और लोकतांत्रिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण भी।”

Crime in UP: गोरखपुर में दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

बैठक में एईआरओ एवं सीओ रुस्तमपुर सुनील सिंह, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ईआरओ ने अंत में दोहराया कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आघात पहुंचाती है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को इसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपन्न करना होगा।

 

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 29 August 2025, 5:38 AM IST