जनपद की थाना कोतवाली पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए कीमती आभूषण, नकदी और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों पर करारा प्रहार माना जा रहा है।

गोरखपुर में शातिर चोर गिरफ्तार
Gorakhpur: थाना कोतवाली पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए कीमती आभूषण, नकदी और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी विरोधी अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी मय पुलिस टीम ने थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 294/2025 (धारा 331(4), 305D बीएनएस) से संबंधित अभियुक्त छोटू उर्फ इसराईल अंसारी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त कुशीनगर जनपद का निवासी है और वर्तमान में गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में रह रहा था।
घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब वादी ने थाना कोतवाली में तहरीर दी कि रात के समय अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मिले अहम सुरागों के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) व 317(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त छोटू उर्फ इसराईल अंसारी का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है। उसके खिलाफ गोरखपुर के विभिन्न थानों में चोरी व माल बरामदगी से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है और मंदिरों व बंद प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता रहा है।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से पीली धातु का मुकुट, सफेद धातु के बड़े व छोटे छत्र, पीली धातु के मांग टीके, 370 रुपये नकद तथा चोरी की एक स्कूटी बरामद की है। बरामद सामान मंदिर से चोरी गया बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, मुकेश कुमार बिन्द और धीरज कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गोरखपुर में यातायात सुरक्षा का नया नियम, इन वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों पर करारा प्रहार माना जा रहा है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।