Gorakhpur Crime: खजनी में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, लाठी-डंडे की बरसात, कई घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बदमाशों की हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2025, 10:42 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन बदमाश अपने गलत इरादों को पूरा कर रहे हैं। जहां फिर एक बार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बदमाशों की आतंक देखने को मिला। सीएम योगी के राज में गुंड़ागर्दी देखने को मिली है। पूरा मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र का  है। यहां रावत डाड़ी गांव में जमीनी विवाद का मामला देखने को मिला है।

झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, खजनी थाना क्षेत्र के रावत डाड़ी गांव में सोमवार की शाम एक पुराने जमीन विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। यह घटना चार महीने पुराने विवाद की पुनरावृत्ति थी, जिससे पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। गदेश यादव और देव ब्रत यादव के गुटों के बीच हुई इस झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक अन्य को मामूली चोटें आईं।

Gorakhpur News: खजनी तहसील में उड़ रही सरकारी आदेश की धज्जियां, राजकीय शोक के दिन भी नहीं झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडे की बरसात से गांव में दहशत फैल गई। किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी गई, और खजनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Roohafza Controversy: दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, सख्त आदेश की दी चेतावनी

खजनी थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी 

खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया, "पुराना विवाद फिर से सामने आया है। गदेश यादव और देव ब्रत यादव के गुटों में गंभीर झड़प हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और चिंता है। वे चाहते हैं कि पुलिस सख्त कार्रवाई करे और दोषियों को सजा दे। पुलिस का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है और आगे की जांच जारी है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मामले में जल्द कार्रवाई होगी।

UPSC Topper 2024: जानिये कौन हैं हर्षिता गोयल? जिन्होंने यूपीएससी में हासिल किया रैंक-2

Location : 
  • Uttar Pradesh

Published : 
  • 22 April 2025, 10:42 AM IST