गोरखपुर टूटते रिश्ते को मिली नई जिंदगी, ऐसे होगा परिवार का दिल जोड़ने का काम

महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने समाज में व्याप्त परिवारिक कलह और तनाव को दूर कर एक अनोखी पहल का सफल संचालन किया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर ने किया दिल जोड़ने का काम,पढिए पूरी खबर

Updated : 11 September 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद गोरखपुर के महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने समाज में व्याप्त परिवारिक कलह और तनाव को दूर कर एक अनोखी पहल का सफल संचालन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार, केंद्र की टीम ने एक ऐसे पति-पत्नी के बीच गहराते मनमुटाव को आपसी समझ, संवाद और पेशेवर काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाकर नया जीवन दिया।

पति-पत्नी के बीच भावनात्मक दरार

मंजू अग्रहरी व महेश गुप्ता के बीच चल रही कड़ी अनबन के कारण परिवार टूटने के कगार पर पहुंच चुका था। लगातार बढ़ती अनबन और तनाव के बीच, परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने लगातार प्रयास कर उनके बीच संवाद स्थापित किया। काउंसलर श्री योगेंद्र कुमार गौड़, श्रीमती मेनका अग्रहरी, श्री अवनीश चौधरी, प्रशिक्षु उप निरीक्षक स्वीटी सिंह, मु आरक्षी कौशल्या चौहान, मु आरक्षी रेनू उपाध्याय, मु आरक्षी अनीता यादव, आरक्षी ऋतु सिंह, आरक्षी अनीसा चौहान, आरक्षी शिल्पा कुशवाहा, आरक्षी सोनी यादव व आरक्षी शिखा श्री ने गहराई से केस को समझते हुए पति-पत्नी के बीच भावनात्मक दरार को पाटने में अहम भूमिका निभाई।

परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से यह वादा

इस निरंतर प्रयास के बाद दोनों पक्ष अब पूरी सहमति से एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने को तैयार हो गए हैं। दोनों ने हँसी-खुशी और बिना किसी दबाव के एक-दूसरे के साथ रहने की ठान ली है। उन्होंने परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से यह वादा किया है कि भविष्य में आपसी समझ और सहयोग से घर की सभी जिम्मेदारियां मिलकर निभाएंगे।

नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत

परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर ने इस प्रकार समाज में व्याप्त पारिवारिक कलह को खत्म कर, एक नए सकारात्मक उदाहरण की स्थापना की है। यह पहल न केवल कानूनी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी सुदृढ़ करने वाला कदम साबित हो रहा है। केंद्र की टीम ने संवेदनशीलता, धैर्य और निपुणता के साथ प्रकरण को सुलझाया, जिससे यह परिवार पुनः एकजुट होकर नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत करने को तैयार हुआ है।

परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर भविष्य में भी ऐसी मिसाल कायम करता रहेगा, ताकि टूटते रिश्तों को जोड़ने का काम लगातार जारी रहे। समाज में खुशहाली, प्रेम और समरसता का संदेश देने वाला यह कार्य एक प्रेरणा बनकर उभरा है।

काठमांडू में सन्नाटा, नेपाल के आर्मी चीफ की कमान में देश; जानिए भारत, चीन और पाकिस्तान में कितनी सैलरी मिलती है सेना प्रमुखों को

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 11 September 2025, 3:09 PM IST