Gorakhpur: फरार अभियुक्त को न्यायालय में पेश होने के लिए की मुनादी, वरना होगा ये कार्रवाई

पुलिस ने फरार चल रहे धोखाधड़ी के अभियुक्त सनी वर्मा के खिलाफ शनिवार को सख्त कदम उठाते हुए उद्घोषणा आदेश की तामील करा दी। उन्हें चेतावनी दी गई है कि अभियुक्त जल्द न्यायालय में पेश हो, अन्यथा उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

Gorakhpur: पुलिस ने फरार चल रहे धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम के अभियुक्त सनी वर्मा के खिलाफ शनिवार को सख्त कदम उठाते हुए धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत उद्घोषणा आदेश की तामील करा दी।

थाना एम्स क्षेत्र के बिछिया सिंहासनपुर स्थित आरोपी के घर पर पुलिस टीम ने ढोल-ताशे और लाउडस्पीकर के साथ मुनादी कराकर पूरे इलाके में चेतावनी दी कि अभियुक्त जल्द न्यायालय में पेश हो, अन्यथा उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

आरोपी पर है कई गंभीर मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार, सनी वर्मा पुत्र मारकण्डे वर्मा निवासी पीएसी कैंप, बिछिया सिंहासनपुर, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर के खिलाफ जनपद कानपुर देहात के थाना शिवली में दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

इनमें मु.अ.सं. 48/2019 धारा 403, 411, 413, 414, 426, 467, 468, 471 भादवि (धोखाधड़ी, चोरी और जालसाजी से संबंधित अपराध) तथा मु.अ.सं. 51/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। इन मामलों में आरोपी न्यायालय से लगातार फरार चल रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर अदालत ने कठोर रुख अपनाते हुए एडीजे-7, जनपद कानपुर देहात के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत उद्घोषणा नोटिस जारी किया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को थाना एम्स गोरखपुर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी के घर पर पहुंचकर मुनादी कराई।

इस दौरान ढोल-ताशे बजाकर और लाउडस्पीकर से जनता को सूचित किया गया कि सनी वर्मा न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहा है और यदि वह निर्धारित समय में पेश नहीं होता तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर: पारिवारिक विवाद में उल्टा पड़ा पुलिस का दांव… महिला ने की पुलिस से दुर्व्यवहार, तीन गिरफ्तार

मौके पर पुलिस टीम ने उद्घोषणा नोटिस की एक प्रति आरोपी के घर के दरवाजे पर चस्पा की और गवाहों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक नफीसुल हसन (थाना शिवली, कानपुर देहात) और कांस्टेबल रामफेर (थाना एम्स, गोरखपुर) शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फरार और अपराध में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस कदम से न केवल अपराधियों में खौफ पैदा होगा, बल्कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में तीन शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार, इस एक्ट में मामला दर्ज

थाना एम्स पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं — अगला कदम कुर्की और गिरफ्तारी होगी।

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 11 October 2025, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement