

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना ने तूल पकड़ लिया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी कुंजबिहारी निषाद की इलाज के दौरान मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें गोरखनाथ थाने के SHO शशिभूषण राय का सिर फट गया।,
मारपीट में घायल आम आदमी पार्टी नेता की मौत
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना ने तूल पकड़ लिया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी कुंजबिहारी निषाद की इलाज के दौरान मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें गोरखनाथ थाने के SHO शशिभूषण राय का सिर फट गया।
जानकारी के अनुसार, रामपुर नयागांव निवासी कुंजबिहारी निषाद, जो वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से आप के पार्षद प्रत्याशी भी रह चुके थे, 23 अगस्त को अपने साले के साथ मोहल्ले में अभिषेक पांडेय के घर बकाया 50 हजार रुपये मांगने गए थे। अभिषेक के घर पर चल रहे निर्माण कार्य में कुंजबिहारी ने बालू और गिट्टी की सप्लाई की थी। इसी बात को लेकर अभिषेक और उनके 10-12 साथियों ने कुंजबिहारी और उनके साले पर रॉड, पटरा और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुंजबिहारी की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस ने अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को इलाज के दौरान कुंजबिहारी की मौत हो गई, जिसके बाद मामला और गरमा गया।
कुंजबिहारी की मौत की खबर फैलते ही परिजन और आप के सैकड़ों कार्यकर्ता मैरीगोल्ड हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोपहर करीब 1 बजे हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी और बवाल बढ़ता देख पुलिस फोर्स को बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने इसका विरोध किया।
इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इसी झड़प में गोरखनाथ SHO शशिभूषण राय के सिर पर गंभीर चोट लगी और उनका सिर फट गया। उन्हें तत्काल उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका सिटी स्कैन किया जा रहा है। पुलिस ने बलपूर्वक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। कुंजबिहारी की मौत के बाद उनके परिजनों और आप कार्यकर्ताओं के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। गोरखनाथ पुलिस ने पहले से दर्ज हत्या की कोशिश के मुकदमे में अब हत्या की धाराएं जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही हंगामे और पुलिस पर हमले के मामले में भी अलग से कार्रवाई की जा रही है।
गोरखपुर: परिवार परामर्श केंद्र ने बिखरते परिवारों को जोड़ा, तीन दंपतियों को मिला नया जीवन
आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कुंजबिहारी की मौत को दुखद बताते हुए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर उचित इलाज मिलता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। वहीं, पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
गोरखपुर में हेराफेरी का खुलासा, जनता ने लगाए गंभीर आरोप; हैरान कर देने वाला मामला