गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, बर्ड फ्लू के बाद अब इस तारीख से खुलेगा चिड़ियाघर, पर्यटकों में उत्साह

गोरखपुर के शहीद अशफ़ाकउल्ला खान प्राणी उद्यान को जल्द ही दोबारा खोलने की तैयारियां की जा रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के शहीद अशफ़ाकउल्ला खान प्राणी उद्यान से जुड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। जहां, महीनों से बर्ड फ्लू के खतरे के चलते बंद पड़े इस चिड़ियाघर को 23 या 24 जून से पर्यटकों के लिए पुनः खोलने की तैयारी जोरों पर है। गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ वन्यजीवों को देखने की चाह रखने वाले पर्यटकों में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है।

डाइामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  प्राणी उद्यान को बर्ड फ्लू की आशंका के चलते ऐहतियातन बंद कर दिया गया था। इससे हर दिन हजारों पर्यटक मायूस होकर लौटने को मजबूर थे। लेकिन अब भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) द्वारा भेजी गई रिपोर्ट ने उम्मीद की किरण जगा दी है। संस्थान ने बाघिन मैलानी, दो तेंदुआ शावकों और हिमालयन गिद्ध समेत 35 वन्यजीवों के नमूनों की जांच की और सभी को निगेटिव घोषित किया है।

केंद्र से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू

जानकारी के अनुसार, इस रिपोर्ट के आने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को स्थिति से अवगत कराया और केंद्र से अनुमति लेने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। चिड़ियाघर के निदेशक और गोरखपुर के डीएफओ विकास यादव ने जानकारी दी कि “हमने 26 मई को 40 सैंपल भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट 12 जून को निगेटिव आई। फिर 7 जून को 43 और सैंपल भेजे गए, जो भी पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। दो बार लगातार निगेटिव रिपोर्ट आना हमारे प्रोटोकॉल का अहम हिस्सा है, जिससे चिड़ियाघर को दोबारा खोलने का रास्ता साफ हो गया है।”

Zoo locked

चिड़ियाघर पर लगा ताला

शहरवासियों में दिखा उत्साह

दूसरी तरफ, चिड़ियाघर के दोबार खुलने की संभावित तारीख की घोषणा होते ही शहरवासियों में उत्साह बढ़ गया है। खासतौर पर वे अभिभावक जो गर्मियों में बच्चों को घुमाने का मौका ढूंढ रहे थे, अब राहत की सांस ले रहे हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि तय तारीख पर जब चिड़ियाघर के दरवाजे खुलेंगे, तो वन्यजीवों की एक झलक पाने हजारों सैलानी उमड़ पड़ेंगे और एक बार फिर गोरखपुर का यह प्राणी उद्यान रौनक से भर जाएगा।

इस कारण बंद किया गया था चिड़ियाघर

गौरतलब है कि शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में हाल के दिनों में हुई बाघिन शक्ति और भेड़िया भैरवी की मौत की वजह का खुलासा किया गया था। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल के निदेशक ने पुष्टि की कि प्राणि उद्यान की मादा बाघिन 'शक्ति' के विसरा सैंपल में H5 एवियन इन्फ्लुएनजा वायरस (H5 Avian Influenza Virus) पॉजिटिव पाया गया। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव), लखनऊ ने तत्काल प्रभाव से सभी प्राणि उद्यानों और सफारी पार्कों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर को दर्शकों के लिए पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया था। दरअसल, यह कदम वायरस के प्रसार को रोकने और वन्यजीवों व दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 22 June 2025, 12:36 PM IST