Ghaziabad: गौर सेंट्रल मॉल में घुटनों पर बैठकर हुई शादी, बिना पंडित-मुहूर्त मॉल में भरी मांग

गाजियाबाद के गौर सेंट्रल मॉल में एक कपल ने सबके सामने अनोखे अंदाज में शादी रचा ली। युवक ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और फिर युवती की मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाया। मॉल वेडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 December 2025, 6:34 AM IST

Ghaziabad: गाजियाबाद के राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक युवक-युवती ने खुलेआम मॉल के बीचोंबीच शादी रचा ली। शॉपिंग के लिए आए लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब युवक ने अचानक घुटनों पर बैठकर युवती को प्रपोज किया और फिर देखते ही देखते यह प्रपोजल शादी में बदल गया।

घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने मॉल में मौजूद भीड़ के सामने घुटनों पर बैठकर युवती को प्रपोज किया। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग पहले तो चौंक गए, लेकिन कुछ ही पलों में माहौल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। युवक का अंदाज किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था।

राकेश टिकैत आज ग्रेटर नोएडा में भरेंगे हुंकार, यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर करेंगे महापंचायत

युवती ने भी उसी अंदाज में किया स्वीकार

युवक के प्रपोज करने के बाद युवती ने भी बिना किसी झिझक के उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। खास बात यह रही कि युवती भी युवक के सामने घुटनों पर बैठ गई, जिससे वहां मौजूद लोग और ज्यादा उत्साहित हो गए। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

बिना मुहूर्त और पंडित रचाई शादी

प्रपोजल के तुरंत बाद युवक ने जेब से सिंदूर की डिब्बी निकाली और सबके सामने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद उसने मंगलसूत्र निकालकर युवती को पहनाया। न तो कोई पंडित था और न ही कोई धार्मिक अनुष्ठान, लेकिन दोनों ने इसे ही अपनी शादी मान लिया।

मॉल में जुट गई लोगों की भीड़

इस पूरी घटना को देखने के लिए मॉल में भारी भीड़ जमा हो गई। लोग तालियां बजाते रहे और जोर-जोर से हूटिंग करते नजर आए। कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। कुछ ही देर में मॉल में हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गौर सेंट्रल मॉल में हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्रपोजल से लेकर सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाने तक का पूरा घटनाक्रम सार्वजनिक रूप से होता है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

सोशल मीडिया पर बंटी राय

इस अनोखी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे कम खर्चे वाली और सादगी भरी शादी बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे आज की पीढ़ी की बोल्ड सोच का उदाहरण मान रहे हैं। दूसरी ओर, कई यूजर्स इस तरीके की शादी पर सवाल उठाते हुए इसे परंपराओं के खिलाफ बता रहे हैं।

कोहरे की मार: छह घंटे देरी से आई वंदे भारत, यात्रियों को नहीं मिला भोजन; राजधानी सहित 52 ट्रेनें घंटों लेट

कपल की पहचान अब तक साफ नहीं

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है और इसमें नजर आ रहे युवक-युवती कौन हैं। न ही यह जानकारी सामने आई है कि दोनों पहले से शादीशुदा थे या यह उनकी पहली शादी थी। इस पूरे मामले में पुलिस या मॉल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

चर्चा का विषय बनी मॉल वेडिंग

गौर सेंट्रल मॉल में हुई यह शादी फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे बदलते सामाजिक चलन और युवाओं की सोच से जोड़कर देख रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और क्या मोड़ लेता है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 22 December 2025, 6:34 AM IST