Meerut Crime: गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 660 ग्राम गांजा किया बरामद

कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सफल छापामारी करते हुए गांजा तस्कर कुमार को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 June 2025, 7:57 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अवैध गांजे का कारोबार लगातार फलफूल रहा है। जिसके चलते ही यहां की पुलिस एक्शन में है। जहां इसी कड़ी में मंगलवार को कंकरखेड़ा थाने की योगीपुरम चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर मोहित कुमार को सूचना मिली कि रोहटा रोड के जवाहर नगर मोहल्ले में गांजा की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने अपनी टीम के साथ जवाहर नगर मोहल्ले में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्कर को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

660 ग्राम गांजा और 25 ग्राम गांजे से भरे 5 पैकेट बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से 660 ग्राम गांजा और 25 ग्राम गांजे से भरे 5 पैकेट बरामद किए। पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर कंकरखेड़ा थाने ले आई। आरोपी तस्कर कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार नहीं कर सका।

कंकरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जवाहर नगर की महिला महालक्ष्मी ने कंकरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि गांजा तस्कर कुमार और उसके साथियों ने उसे गांजा बेचने की कोशिश की थी और जब उसने इसका विरोध किया तो कुमार और उसके साथियों ने उसे बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी तस्कर की तलाश शुरू कर दी गई थी।

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया और कुमार को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया। आज जब पुलिस ने जवाहर नगर में छापेमारी की तो तस्कर गांजा बेचते हुए पकड़ा गया। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधिकारियों की जनता से अपील

यह गिरफ्तारी पुलिस की सख्त कार्रवाई और तस्करी के खिलाफ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तस्करी या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और समाज को सुरक्षित रखा जा सके।

Location : 

Published :