

प्रयागराज में रावण शोभायात्रा देखकर लौट रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बाइक खंभे से टकराने के बाद एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया। एक ही बाइक पर सवार चारों युवक अब सिर्फ यादों में बचे हैं।
Symbolic Photo
Prayagraj: प्रयागराज से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चार दोस्तों की एक साथ सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब चारों युवक शहर की प्रसिद्ध कटरा रामलीला की रावण शोभायात्रा देखकर एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। देर रात शिवकुटी इलाके में उनकी बाइक खंभे से टकराई और फिर सड़क पर गिरने के बाद किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
रात एक बजे हुआ हादसा
यह हादसा मंगलवार देर रात करीब एक बजे शिवकुटी थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय तेलियरगंज के सामने हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और नियंत्रण खो देने के चलते यह एक खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद चारों युवक सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने उन्हें रौंद डाला।
पहले हथियार के बल पर महिला को बनाया बंधक, फिर किया ये काम, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला
तीन की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में मऊआइमा थाना क्षेत्र के बशहरा निवासी आशुतोष गौतम (22), तेलियरगंज निवासी आदर्श (15), अंबेडकर पार्क निवासी शनि गौतम (16) और कार्तिकेय (20) की जान चली गई। आशुतोष, आदर्श और शनि की मौत मौके पर ही हो गई थी। कार्तिकेय को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। चारों दोस्त कटरा की मशहूर रावण दहन शोभायात्रा देखने गए थे और लौटते समय यह भीषण हादसा हो गया।
भीड़ जुटी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर लहूलुहान युवकों को देख लोग सहम गए। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर शिवकुटी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार वालों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। हर आंख नम थी। एक ही हादसे में चार युवकों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
खराब टायर, तेज स्पीड और बड़ी दुर्घटना: डिवाइडर से टकराई बस, बाल-बाल बची जानें
लापरवाही या किस्मत का खेल?
चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे, जो यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। तेज रफ्तार, रात का समय और शायद हेलमेट न पहनना इन सभी कारणों ने मिलकर जिंदगियों को लील लिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है जिसने युवकों को कुचला था। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना की पूरी जानकारी सामने आ सके।