

दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिसमें पति-पत्नी और दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पति - पत्नी के साथ मासूम बच्चियां भी झुलसी ( सोर्स - रिपोर्टर )
मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र स्थित एकता कॉलोनी में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिसमें पति-पत्नी और दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एकता कॉलोनी निवासी मोनू (28) पुत्र सुरेंद्र मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे लंच ब्रेक के दौरान फैक्ट्री से घर आया था। घर पहुंचने पर उसकी पत्नी अंजू (26) ने बताया कि रसोई का गैस सिलेंडर खत्म हो गया है। इसके बाद मोनू ने रसोई में नया सिलेंडर लगाने की कोशिश की, तभी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। कुछ ही क्षणों में सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे किचन में आग फैल गई।
इस हादसे में मोनू, उसकी पत्नी अंजू और दो मासूम बच्चियां—अनामिका और अनन्या गंभीर रूप से झुलस गईं। जैसे ही घर से आग की लपटें उठती देखीं, पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और बिना देर किए आग बुझाने में जुट गए। दमकल विभाग और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।
पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत गंभीर बनी हुई है, विशेष रूप से दो वर्षीय बच्ची अनन्या की हालत अत्यंत नाजुक है। अस्पताल में पीड़ितों का इलाज जारी है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोनू के बड़े भाई सोनू ने बताया कि मोनू घर पर सिलेंडर बदल रहा था, तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में झुलसी दोनों बच्चियां उसकी ही बेटियां हैं। घटना से परिवार गहरे सदमे में है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गैस सिलेंडर लीक होने के कारणों की पुष्टि के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी घटना पर संज्ञान लिया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।