Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद, मारपीट में चार के खिलाफ केस दर्ज

बृजमनगंज क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर दो भाईयों में जमकर मारपीट हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: Shivendra Chaturvedi
Published:
महराजगंज: जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद, मारपीट में चार के खिलाफ केस दर्ज

महराजगंज : महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बरदाड़ टोला मधगुजोत गांव में मंगलवार की सुबह जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया, जो हिंसक झड़प में बदल गया। इस विवाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामले में एक पक्ष के दुर्गेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

स्थानीय थाने में दी गई तहरीर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पीड़ित दुर्गेश यादव ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जमीन के बंटवारे को लेकर उसके अपने भाई संजय यादव और इंद्रेश यादव ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं इन दोनों के साथ ही उसके साले मुकेश और उमेश जो कि थाना सदर क्षेत्र के हनुमानगढ़िया के रहने वाले हैं, ने भी मिलकर दुर्गेश पर हमला कर दिया। चारों आरोपियों ने एकजुट होकर दुर्गेश को लात-घूंसों और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव में तनाव का माहौल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दुर्गेश को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं दुर्गेश ने थाने जाकर पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पति पत्नी और वो..,बाद में मौत! गोरखपुर से सामने आया दिल को झकझोर देने वाला मामला
इस मामले को लेकर जब बृजमनगंज थाने के एसएचओ सत्यप्रकाश सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों संजय यादव, इंद्रेश यादव, मुकेश और उमेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही

Health Tips: गर्मियों में रोजाना खाली पेट पिएं इस सब्जी का जूस, मिलेंगे ढेरों फायदे
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवारों में होने वाले विवाद किस हद तक खतरनाक हो सकते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को सजा दे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी सेना के अधिकारी करते हैं खालिद का फूलों से स्वागत, जानिए कौन है मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद
Exit mobile version