

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में फिर एक बार भीषण सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित रेनुकूट मुख्य बाजार में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदेव सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आसनसोल (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला था और वर्तमान में रेनुकूट में रहकर हिंडाल्को के सुरक्षा विभाग में कार्यरत था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार की सुबह हरदेव सिंह किसी काम से घर से निकला था और मुख्य सड़क पर पहुंचकर सड़क किनारे खड़ा होकर किसी से बात कर रहा था। उसी समय मुख्य सड़क के बीचोंबीच नगर पंचायत का एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिससे कूड़ा उठाया जा रहा था। इससे सड़क का एक हिस्सा बाधित हो गया और शक्तिनगर की ओर जाने वाले वाहन संकरी जगह से गुजरने लगे।
इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े स्कूटर को टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कूटर के बगल में खड़ा हरदेव सिंह भी सड़क पर गिर गया और ट्रक का पहिया सीधे उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्कूटर ट्रक में फंस गया और कुछ दूर तक घिसटता रहा।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया और पास की पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह और थाना प्रभारी राजेश चौबे ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने मृतक को तुरंत हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
No related posts found.