फतेहपुर: किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी, आवास व भुगतान विवाद को लेकर उठाई मांगें

फतेहपुर जिले के खखरेरू नगर पंचायत क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 May 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

फतेहपुर : फतेहपुर जिले के खखरेरू नगर पंचायत क्षेत्र के अम्बेडकर नगर (दरियामऊ) में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने उपजिलाधिकारी खागा से तीन प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए प्रशासन पर लापरवाही और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, धरने में शामिल श्रीचन्द्र पुत्र रामनाथ का आरोप है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम आवास स्वीकृत हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पुराने पुश्तैनी, जर्जर मकान को गिराकर उसी स्थान पर दीवारें खड़ी कर ली हैं, केवल छत का काम शेष है। इसके बावजूद कानूनगो और खखरेरू इंस्पेक्टर की मिलीभगत से निर्माण कार्य को रोका जा रहा है, जबकि भूमि पर कोई भी विवाद नहीं है।

दूसरी ओर ग्राम हरदासपुर निवासी किसान मुकेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कृषि केंद्र थरियांव में लगभग 44 क्विंटल धान बेचा था, लेकिन उन्हें केवल ₹20,000 ही भुगतान मिला है। शेष धनराशि अब तक नहीं मिली है, जिससे वह बेहद परेशान हैं और अपने बकाया की शीघ्र अदायगी की मांग कर रहे हैं।

इसके अलावा ग्रामीणों ने शिकायत की कि ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति परिसर में कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है और परिसर में गंदगी फैलाई जा रही है। ग्रामीणों ने इस पर तत्काल कार्रवाई कर निस्तारण की मांग की है।धरने के दौरान पुलिस प्रशासन के सामने ही कुछ ग्रामीणों द्वारा किसान यूनियन के आंदोलन का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराया।

मामले की गंभीरता से जांच

इस दौरान नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, कानूनगो राजबहादुर, लेखपाल विनय सिंह, किसान यूनियन से जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह, धनंजय सिंह, राजेंद्र सिंह यादव, धीरेन्द्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।किसान यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी लंबित मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे अपना धरना और अधिक उग्र रूप में परिवर्तित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है। प्रशासन फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

Location : 

Published :