Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Clash: बांस के पेड़ बना विवाद की वजह! दो पक्षों में जमकर विवाद, मारपीट में तीन घायल

फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगनाखेड़ा मजरे लहँगी गांव में रविवार को बांस के पेड़ों को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि विकास पक्ष के कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और जबरन बांस के पेड़ को गिराने लगे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Clash: बांस के पेड़ बना विवाद की वजह! दो पक्षों में जमकर विवाद, मारपीट में तीन घायल

Fatehpur: फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगनाखेड़ा मजरे लहँगी गांव में रविवार को बांस के पेड़ों को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने जेसीबी मशीन मंगवाकर जबरन पेड़ों को गिरा दिया और विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित ननका ने बताया कि उनके घर के पीछे चकरोड की जमीन पर वर्षों पुराना बांस का पेड़ था। गांव के ही निवासी विकास ने इस पेड़ को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि बांस के पेड़ की वजह से उसके खेत में फसल की पैदावार प्रभावित हो रही है।

बताया गया कि सुबह पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता करा दिया गया। लेकिन दोपहर में पुलिस के जाने के बाद विवाद फिर से उभर आया।

आरोप है कि विकास पक्ष के कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और जबरन बांस के पेड़ को गिराने लगे। जब ननका और उनके परिवार ने इसका विरोध किया तो उन पर लाठियों से हमला कर दिया गया। इस हमले में ननका, उनकी पत्नी और पुत्र बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों से मिली शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

घायलों का इलाज जारी है और पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version