Fatehpur News: बुर्जुग ने घर में गोली मारकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव में एक वृद्ध ने अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। परिवार सदमे में है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 December 2025, 2:19 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव गांव में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली खबर आई। एक बुर्जुग व्यक्ति ने अपने घर के अंदर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव खून से लथपथ पड़ा था। जिससे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। परिवार के सदस्य जब घटना स्थल पर पहुंचे तो द्रश्य इतना दुखद था कि कोहराम मच गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शुरू की जांच

सूचना मिलते ही तत्काल सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। घर के अंदर गोली चलने की आवाज़ से आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन जांच में अन्य कारण भी सामने आ सकते हैं।

Fatehpur News: धाता-हिनौता रोड पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार चारपहिया ने दो बिजली के पोल उखाड़े

परिवार में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 70 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है। परिजन सदमे में हैं और पुलिस से इस मामले में सच्चाई जानने की आशा कर रहे हैं। उनके अनुसार, वृद्ध पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का कारण क्या था।

Fatehpur News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या के पीछे कोई व्यक्तिगत समस्या या अन्य कोई कारण था या नहीं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराध की पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 12 December 2025, 2:19 PM IST