फतेहपुर: करंट की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ हादसा

फतेहपुर के भैरमपुर गांव में एक हादसे में 40 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला घर मे सभी को खाना खिलाने के बाद खुद खाना खाने बैठीं। उसी समय कमरे में लगे पंखे का तार अचानक बिजली बोर्ड से निकलकर नीचे गिर पड़ा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 July 2025, 6:35 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में 40 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान धर्मा देवी पत्नी रामकिशोर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे धर्मा देवी ने अपने परिवार के लिए भोजन बनाया और सभी को खाना खिलाने के बाद खुद खाना खाने बैठीं। उसी समय कमरे में लगे पंखे का तार अचानक बिजली बोर्ड से निकलकर नीचे गिर पड़ा। वह तार धर्मा देवी के शरीर से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तार के स्पर्श से धर्मा देवी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति रामकिशोर ने बताया कि पंखे का तार अचानक ढीला होकर जमीन पर गिर गया था। उसी दौरान पत्नी का हाथ तार से छू गया, जिससे हादसा हो गया। परिजनों के अनुसार, धर्मा देवी बेहद सुलझी और मेहनती महिला थीं, जिनकी असमय मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। धर्मा देवी की आकस्मिक मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 16 July 2025, 6:35 PM IST