FASTag Annual Pass: कहीं आपके FASTag में भी मिसिंग है ये सेटिंग? सिर्फ इतने में Annual Pass से मिलेगा पूरा फायदा

नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों का सफर आसान बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 June 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों का सफर आसान बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत की है। इस पास से महज 3000 रुपये में 200 ट्रिप की सुविधा मिलेगी, यानी हर ट्रिप पर सिर्फ 15 रुपये खर्च होंगे। यह व्यवस्था यात्री वाहनों के लिए लागू होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नई योजना 15 अगस्त 2025 से लागू होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही राज्यमार्ग ऐप, NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेशन लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  NHAI का मतलब नेशनल हाईवे अथॉरिटी और MoRTH का मतलब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय है। इसका मकसद एनुअल पास देकर लोगों की आमदनी बचाना है। यह उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो अक्सर नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं। इस पास से पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

फास्टैग की एनुअल प्लान क्या है?

फास्टैग पर एक्टिवेट होने वाला वार्षिक पास हर यात्री को कार, जीप, वैन में एनएच और एनई टोल प्लाजा पर एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए बिना किसी शुल्क के मुफ्त यात्रा करने की अनुमति देता है। 15 अगस्त, 2025 से वार्षिक पास उपलब्ध होगा।

मौजूदा खाते में फास्टैग पास कैसे एक्टिवेट होगा?

वार्षिक पास खरीदने के बाद, यह पास आपके मौजूदा फास्टैग पर एक्टिवेट किया जा सकता है, बशर्ते कि फास्टैग पात्रता मानदंड पूरे किए जा रहे हों। यानी फास्टैग आपके वाहन की विंडशील्ड पर ठीक से चिपका हुआ हो और वैध पंजीकृत नंबर से जुड़ा हो, जो कि ब्लैकलिस्टेड नंबर न हो।

आप इसे कैसे खरीद सकते हैं?

आप यात्रा मोबाइल ऐप और एनएचएआई वेबसाइट के माध्यम से वार्षिक फास्टैग वार्षिक पास खरीद सकते हैं, जो 15 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे खरीदने के बाद, आप एक साल या 200 टोल ट्रिप तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।

वार्षिक पास कैसे एक्टिवेट होगा?

वाहन और उससे जुड़े फास्टैग के पात्रता मानदंड पूरे करने के बाद वार्षिक पास सक्रिय हो जाएगा। सत्यापन के बाद, उपयोगकर्ताओं को हाईवे ट्रैवल मोबाइल ऐप या NHAI वेबसाइट के माध्यम से आधार वर्ष 2025-26 के लिए 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के बाद, पंजीकृत फास्टैग पर वार्षिक पास सक्रिय हो जाएगा।

वार्षिक पास कितने समय तक वैध रहेगा?

वार्षिक पास सक्रियण की तारीख से एक वर्ष या 200 लेन-देन (यात्रा) के लिए वैध है, जो भी पहले हो। एक बार जब फास्टैग 200 यात्राएँ या वार्षिक पास सक्रियण की तारीख से एक वर्ष पूरा कर लेता है, तो यह स्वचालित रूप से एक नियमित फास्टैग में परिवर्तित हो जाएगा। यात्रा पूरी होने या 1 वर्ष पूरा होने के बाद इसे फिर से सक्रिय करना होगा।

वार्षिक पास में 1 ट्रिप का क्या मतलब है?

अगर आप फास्टैग के साथ वार्षिक यात्रा करते हैं, तो आपको 200 ट्रिप मुफ्त मिलती हैं। जब भी आप टोल प्लाजा पार करते हैं, तो इसे एक ट्रिप के रूप में गिना जाता है। एक राउंड ट्रिप को 2 ट्रिप के रूप में गिना जाता है। बंद टोल प्लाजा के लिए, प्रवेश और निकास की एक जोड़ी को एक ही यात्रा के रूप में गिना जाता है।

Location : 

Published :