

इटावा में पुलिस ने गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
इटावा: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ₹25,000 के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था और कई गंभीर मामलों में वांछित था।
चेकिंग के दौरान मिली सूचना
जसवंतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस 24 मई को तहसील तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक वांछित गैंगस्टर बकरा मंडी के सामने किसी वाहन का इंतजार कर रहा है और भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
गैंगस्टर कल्लू उर्फ राजू बंजारा गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कल्लू उर्फ राजू बंजारा पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला रूकनपुर, थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद के रूप में की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित बताया।
तमंचा और कारतूस बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही असलहे को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ
जसवंतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कल्लू उर्फ राजू बंजारा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके अन्य साथी कहां सक्रिय हैं।
एसएसपी ने दी कार्रवाई की जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इनामी अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। ₹25,000 के इनामी गैंगस्टर की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और पुलिस की कार्यशैली पर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। गिरफ्तार गैंगस्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।