Site icon Hindi Dynamite News

Etawah News: राधा कुंज में अचानक हड़कंप, खाने की सब्जी में निकला ये क्या?

रविवार को शहर के फ्रेंड्स कालोनी स्थित राधा कुंज में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ही परिवार के खाने की सब्जी में छिपकली निकली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Etawah News: राधा कुंज में अचानक हड़कंप, खाने की सब्जी में निकला ये क्या?

इटावा: रविवार को शहर के फ्रेंड्स कालोनी स्थित राधा कुंज में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ही परिवार के खाने की सब्जी में छिपकली निकली। घटना के बाद घबराए परिवार के पांच सदस्य आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को सामान्य स्थिति में पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

पूरे परिवार में अफरातफरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राधा कुंज कालोनी निवासी 50 वर्षीय निर्मला देवी, 35 वर्षीय सुमन देवी, 15 वर्षीय अंशुल, 14 वर्षीय यथार्थ और नौ वर्षीय बालिका किट्टू रविवार दोपहर घर पर भोजन कर रहे थे। खाने में राजमा और चावल बना था। किट्टू की कटोरी में थोड़ी बची सब्जी में छिपकली नजर आई। यह देख पूरे परिवार में अफरातफरी मच गई और सभी ने खाना छोड़ दिया।

भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में पहुंचाया

घटना की जानकारी मिलने पर घर की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे ठेकेदार सोनेलाल तत्काल सभी को लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. ओमकांत ने सभी का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्वजन के मुताबिक सब्जी में छिपकली निकलने के कारण वे घबरा गए थे। जांच में सभी की हालत सामान्य पाई गई। फिर भी ऐहतियात के तौर पर प्राथमिक उपचार दिया गय।

सावधान रहने की सलाह दी

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति अब पूरी तरह से स्थिर है और चिकित्सकीय परीक्षणों में किसी भी प्रकार का विषाक्त पदार्थ शरीर में पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज के बाद मरीजों की हालत में सुधार आया है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल का माहौल बना हुआ है और लोग इस विषय पर आपस में चर्चा कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने एक-दूसरे को खाने-पीने की चीजों को लेकर सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई अनहोनी दोबारा न हो। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि वे खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें और साफ-सुथरे स्थानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें।

Exit mobile version