Etah School Closed: कड़ाके की ठंड का कहर, कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कब तक?

देशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि जन जीवन तक लोगों का अस्त व्यस्त हो चुका है। जहां इसी कड़ी में एटा जिले का भी यही हाल है। अब इस बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 10:00 PM IST

Etah: देशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि जन जीवन तक लोगों का अस्त व्यस्त हो चुका है। जहां इसी कड़ी में एटा जिले का भी यही हाल है। अब इस बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है।

DM प्रेम रंजन सिंह का सख्त आदेश

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बच्चों की सेहत और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़ा और अहम फैसला लिया है। उनके सख्त निर्देश पर जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 29 दिसंबर को पूर्णतः बंद रहेंगे। यह आदेश जिले के सभी बोर्डों से संचालित स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।

New Year 2026: नए साल से पहले एटा वासियों को एसपी का कड़ा संदेश, जानिए क्या कहा?

छोटे बच्चों की सेहत को लेकर प्रशासन गंभीर

प्रशासन का मानना है कि छोटे बच्चे ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। मौजूदा मौसम में उन्हें स्कूल भेजना स्वास्थ्य के लिहाज से जोखिम भरा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है ताकि किसी भी तरह की ठंड से जुड़ी बीमारी या दुर्घटना से बच्चों को बचाया जा सके।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद निर्णय

मौसम विभाग की ओर से जारी शीतलहर और तापमान में और गिरावट की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल निर्णय लिया। सुबह के समय घना कोहरा, गलन और सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं।

आगे भी हो सकते हैं बड़े फैसले

प्रशासन ने साफ किया है कि यदि मौसम की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में भी स्कूलों को लेकर आगे आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं। जिला प्रशासन लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है और हालात के अनुसार आदेश जारी किए जाएंगे।

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कैंसर पीड़ितों की मदद को बढ़ाया हाथ, आयुष्मान कार्ड न बनने पर जताई चिंता

अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 28 December 2025, 10:00 PM IST