Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in Hardoi: भैंस चोर गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

यूपी के हरदोई जनपद में सक्रिय पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Encounter in Hardoi: भैंस चोर गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

हरदोई: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सक्रिय भैंस चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार-बुधवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से चोरी की गई भैंस, तीन लाख रुपये नकद, अवैध हथियार और पिकअप डाला बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की शुरुआत 3-4 जून की दरमियानी रात उस समय हुई, जब ग्राम औरा पट्टी सुलिया से भैंस चोरी की सूचना डायल 112 पर मिली। सूचना मिलते ही अतरौली थाना पुलिस सतर्क हो गई और संभावित मार्गों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। सुबह के समय लालपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध पिकअप को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर पिकअप झाड़ियों में फंस गया और वाहन से उतरकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश अनीस के पैर में लगी गोली

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अनीस पुत्र सुल्तान, निवासी सण्डीला, हरदोई के पैर में गोली लग गई। वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अन्य तीन आरोपियों में जीशान, रईश और बबलू, सभी निवासी लखनऊ को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

आरोपी के पास से बरामद सामान

पूछताछ हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क लखनऊ, हरदोई और उन्नाव जिलों तक फैला हुआ है। ये लोग दिन के समय गांवों में रैकी करते थे और रात के अंधेरे में भैंसों को चोरी कर पिकअप में भरकर फरार हो जाते थे। बाद में उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देते थे। इनके खिलाफ पहले से ही चोरी, गोवध, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

घायल बदमाश अनीस और सिपाही को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version