बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में लूट की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। यह वही बदमाश है जिसने हाल ही में पयागपुर क्षेत्र में एक व्यापारी पर मिर्ची झोंककर लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी से न सिर्फ इस लूट की गुत्थी सुलझ गई, बल्कि आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दबोच भी लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना बीती देर रात की है जब पयागपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरवा से काशीजोत की ओर जाने वाली पगडंडी पर पुलिस टीम आरोपी का पीछा कर रही थी। इसी दौरान आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पयागपुर लूटकांड का खुलासा
पुलिस ने आरोपी की पहचान अमरेंद्र उर्फ अमरेश यादव पुत्र काशीराम यादव के रूप में की है, जो पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अमरेंद्र एक हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की निगाह में था और क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
लूट की वारदात से फैली थी दहशत
कुछ दिन पहले पयागपुर क्षेत्र में एक व्यापारी से दिनदहाड़े मिर्ची झोंककर लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पीड़ित व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर बदमाशों ने नकदी और कीमती सामान लूट लिया था। इस घटना के बाद पुलिस पर अपराधियों को पकड़ने का भारी दबाव था।
एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि लूट की घटना के बाद लगातार छानबीन और खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। पीछा करते समय अर्जुनपुरवा-काशीजोत की पगडंडी पर मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश को घायल कर गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश भी जारी है।

