

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
आंधी-बारिश से वैट देहरा-कुटी मार्ग पर गिरा विशाल पेड़
हापुड़: रविवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश के चलते तहसील गढ़ क्षेत्र में स्थित वैट देहरा-कुटी मार्ग पर एक विशालकाय पुराना पेड़ सड़क पर आ गिरा। पेड़ के गिरने से यह प्रमुख संपर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग गढ़ और उसके आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ता है। इसलिए इसका बंद होना आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों और श्रमिकों की मदद से सड़क से पेड़ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब तेज हवा और बारिश के बीच गांव कुटी के पास स्थित एक पुराना पेड़ अपनी जड़ों से उखड़कर सड़क पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, पेड़ के गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता, प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह मार्ग उनके लिए जीवनरेखा जैसा है। स्कूल जाने वाले बच्चे, नौकरीपेशा लोग और बीमार मरीज इसी मार्ग से गढ़ व अन्य कस्बों तक पहुंचते हैं। मार्ग बंद हो जाने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पेड़ हटाकर मार्ग को सामान्य किया जाए।
भविष्य में हादसे रोकने के लिए उठाए जाएं कदम
स्थानीय नागरिकों ने यह भी कहा कि इस मार्ग के दोनों ओर कई पुराने और जर्जर पेड़ खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन पेड़ों की समय-समय पर छंटाई और देखरेख की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
राहत कार्य जारी
सीओ वरुण मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई थी। राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है और शीघ्र ही मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन का प्रयास है कि आम जनता को कम से कम असुविधा हो।