Accident In UP: मिर्जापुर में ट्रक और हाइवा की टक्कर में जिंदा जला चालक, भाई गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ट्रक और हाइवा की टक्कर में चालक जिंदा जल गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 25 April 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें एक ट्रक और हाइवा के बीच टक्कर के बाद आग लग गई। इस दुखद घटना में ट्रक के चालक की जलकर मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी जिंदगी अब खतरे में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना मिर्जापुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़री क्षेत्र के गुरखुली नदी पुल के पास बृहस्पतिवार की रात हुई। जानकारी के अनुसार, यह सड़क विकास कार्य के दौरान डेवलपमेंट बाउंड्री लिंट्रल (डीबीएल) द्वारा किया जा रहा था। बोकारो से लोहे की चद्दर लादकर एक 14 चक्का ट्रक मिर्जापुर की तरफ से जबलपुर की ओर जा रहा था। गुरखुली नदी पर पहुंचते ही ट्रक का हाइवा से टकराव हो गया, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

आग लगने के कारण ट्रक में सवार चालक की मौत

आग लगने के कारण ट्रक में सवार चालक सुरेंद्र कुमार निवासी भरवाड़ा जिला ललितपुर की जलकर मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य किया और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, सुरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। उसकी जलती हुई आग की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी जान चली गई।

चालक का भाई ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में भर्ती

चालक का भाई, जो इस हादसे में घायल हुआ है, उसे तुरंत ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, और उसकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय पुलिस ने मामले की विस्तृत जानकारी दी। थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई थी। एक ट्रक की आग को बुझा दिया गया है, लेकिन दूसरे ट्रक से एक व्यक्ति को बाहर निकाला जाना संभव नहीं हो सका, जिस कारण उसकी जलकर मौत हो गई। झुलसे हुए मरीज का इलाज जारी है और उसकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।

इस दुखद घटना से ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, वे प्रशासन से सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि, सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन न करने से ऐसे हादसों की संभावना बढ़ती है।

स्थानीय लोगों ने कहा सड़क पर इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक है कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जाए और जागरूकता बढ़ाई जाए। साथ ही, प्रशासन को भी सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।

Location : 
  • Mirzapur, UP

Published : 
  • 25 April 2025, 12:39 PM IST

Advertisement
Advertisement