डॉ. राजीव रंजन को अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया सम्मानित

एमएलके महाविद्यालय कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन को शनिवार को अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा ह्यूमन एक्सीलेंस गोल्डन अवार्ड, से सम्मानित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: एमएलके महाविद्यालय कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन को शनिवार को अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा ह्यूमन एक्सीलेंस गोल्डन अवार्ड, से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध समिति सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाईयां दी है।

गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छठवें इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस आन इनवायरन्मेंट एंड सोसाइटी द्वारा हुमन एक्सीलेंस गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह सम्मान उन्हें वैश्विक शांति, मानवता की सेवा तथा विश्वव्यापी रूपांतरित समाज के निर्माण में उनके समर्पण और योगदान के लिए कुलपति महाकौशल विश्वविद्यालय डॉ आरसी मिश्रा, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ ए़के वर्मा एवं अमेरिकन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रोतिमा मधु कृष्न द्वारा प्रदान किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य है सभी सीमाओं से परे जाकर अंततः ईश्वर की सेवा करना, जो कि विश्वव्यापी रूपांतरित सभ्यता और मानव समुदाय का निर्माता है। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो “शांतिप्रिय बनो, शांति से जियो, शांति का अभ्यास करो” के सिद्धांतों के माध्यम से वैश्विक समाज, ईश्वर के वैश्विक परिवार और वैश्विक शांति की स्थापना में उत्कृष्ट योगदान देते हैं।

पूरा जिला व प्रदेश गौरवान्वित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  डॉ. राजीव रंजन ने अपने शैक्षणिक जीवन में न केवल वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है, बल्कि मानवीय मूल्यों और वैश्विक सौहार्द को भी सुदृढ़ किया है। उनके इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान से न केवल एमएलके महाविद्यालय बल्कि पूरा जिला व प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।

संस्थान के प्रेरणा का स्रोत बनेगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  डॉ रंजन की किस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक और छात्र-छात्राओं में उत्साह और गर्व का माहौल है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान संस्थान के प्रेरणा का स्रोत बनेगा। साथ ही उनको सम्मानित करने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। अपनी सफलता का क्रेडिट उन्होंने अपने परिवार को दिया है। सम्मानित होकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। सम्मानित होकर पुरस्कार होने के बाद उन्होंने समाज के लिए नई सोच को जन्म दिया है।

Location : 

Published :