

चंदौली में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने रेलवे कॉलोनी और मंडल रेल अस्पताल में पानी भरकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रेलवे क्वार्टर में पानी भरने से रेलकर्मियों के सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के न्यू सेंट्रल रेलवे कॉलोनी और मंडल रेल अस्पताल में पानी भर जाने से रेल कर्मचारी, मरीज और उनके परिजन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। न्यू सेंट्रल रेलवे कॉलोनी में बारिश का पानी लगातार जमा होने के कारण अधिकांश क्वार्टर जलमग्न हो गए हैं। इस कारण यहाँ रहने वाले रेलकर्मियों के घरों में रखा सामान, खाद्यान्न और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हो चुके हैं। कई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों से कॉलोनी में पानी भरा हुआ है और इस वजह से रोज़मर्रा की जिंदगी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। शुक्रवार की शाम से ही पानी भरना शुरू हो गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली।