

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अफसरों के साथ रविवार की पूरी रात बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने में लगे हुए थे। इस दौरान जिले के अफसरों के अलावा एनडीआरएफ के अलावा स्टीमर से छोटा बघाडा, सलोरी के अलावा अन्य जगहों पर पहुंच गए थे।
प्रयागराज में जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, व्यवस्था को लेकर की तारीफ
Prayagraj: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अफसरों के साथ रविवार की पूरी रात बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने में लगे हुए थे। इस दौरान जिले के अफसरों के अलावा एनडीआरएफ के अलावा स्टीमर से छोटा बघाडा, सलोरी के अलावा अन्य जगहों पर पहुंच गए थे। डीएस से लोगों ने अपील किया है कि कोई समस्या हो रही है तो वह सुरक्षित जगह पर पहुंच जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से कई तरह की दिक्कत हो रही है जिनको दिक्कत हो वह मेरे साथ सुरक्षित जगहों पर पहुंच जाएं। इस दौरान जारी हुए नंबर 1070 पर काॅल कर जानकारी दे सकते हैं।
इस दौरान डीएम ने लोगों से पूछा कि खाने की व्यवस्था, मोबाइल रिचार्ज जैसे सवाल बाढ़ पीड़ितों से पूछा गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों को सतर्क करते हुए बताया कि 2 घंटे के दौरान 2 सेमी पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं उन्होंने जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में वह इस स्थिति के दौरान सुरक्षित जगहों पर शिफ्त होना शुरू करें। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर आयुक्त सीलम तेजा, एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, एसडीएम सदर के अलावा एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रही।
उधर, मंडलायुक्त की बात करें तो विजय विश्वास पंत रविवार के दौरान देखा जाए तो जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत गंगानगर में बाढ़ से प्रभावित गलियों का भ्रमण करने के बाद निरीक्षण किया गया और सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
l उन्होंने बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया है और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए राहत शिविरों में नियुक्त सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की पहल की है।
तकनीक से बदली छवि: मुख्यमंत्री धामी के एनिमेशन अवतार ने सोशल मीडिया पर बटोरी वाहवाही
मंडलायुक्त द्वारा बात की जाए तो अशोक नगर में बनाए जाने वाले बाढ़ राहत शिविर का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं इस दौरान बाढ़ राहत शिविरों की बात करें तो पीने का पानी, शौचायल, साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया गया है। मंडयायुक्त की बात करें तो शिविर का इंतजाम देखकर संतोष व्यक्त किया था। वहीं हर तरह का इंतजाम करने को लेकर अहम निर्देश दिए गए हैं।