Ballia: यूपी के बलिया जिले में शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या के मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। एसओजी, उभाव और भीमपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात मलेरा के पास मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
देवेंद्र यादव की हत्या की सनसनीखेज घटना
16 सितंबर 2025 को बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में दो जगहों पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों ने शिक्षक देवेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दिन सुबह करीब 2:30 बजे, महिला अध्यापिका राधिका वर्मा से सोने की चेन छीनने के बाद बदमाशों ने 2:45 बजे साहूंपुर में देवेंद्र यादव और सहायक अध्यापिका कंचन सिंह से भी लूटपाट की। देवेंद्र यादव ने लूट की घटना का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी।
बलिया में शिक्षक देवेंद्र यादव हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। घायल बदमाश से 2250 रुपए और अन्य सामान बरामद हुए। वहीं दूसरा फरार, तलाश जारी। #Ballia #PoliceAction #UPNews pic.twitter.com/F4wCZaK7Vx
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 22, 2025
बलिया में पुलिस और चोर के बीच मुठभेड़, तमंचे और बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई में भारी सफलता
एसओजी, उभाव और भीमपुरा पुलिस की टीम ने मिलकर मलेरा के पास बदमाशों को घेर लिया और आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। गोली बदमाश के दोनों पैरों में लगी। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम विकास सोनकर (पुत्र बाबूलाल, निवासी बहरज थाना बरहज, देवरिया) बताया।
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक और लूटकांड में 2250 रुपए नकद बरामद किए। हालांकि, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उसकी तलाश जारी है।
घटना का संदर्भ और पुलिस की पूर्व कार्रवाई
16 सितंबर की घटना को लेकर पुलिस पहले ही लूटकांड के आरोपी नितिश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। मोहन सिंह को देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, और उसे जेल भेज दिया गया था। इसके अलावा अन्य कई बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है।
बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वकील हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में घायल, जानें कैसे पकड़ा गया बदमाश
पुलिस का बयान
इस मामले में बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि एसओजी, उभाव और भीमपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर मलेरा के पास बदमाशों को घेरकर मुठभेड़ की। एक बदमाश के घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल रही है।