सुधर नहीं रहे आज के युवा! देवरिया में स्टंटबाजी पर पुलिस का कड़ा प्रहार, खतरनाक बाइक राइडर्स का किया हाल-बेहाल

देवरिया से उसरा बाजार मार्ग पर बाइक सवार द्वारा की जा रही खतरनाक स्टंटबाजी पर देवरिया पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 15,000 रुपये का चालान काटा है। तेज रफ्तार में स्टैंड रगड़कर चिंगारी निकालना सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 20 December 2025, 2:52 PM IST

Deoria: देवरिया जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। देवरिया से उसरा बाजार मार्ग पर बाइक सवारों द्वारा खुलेआम की जा रही खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आने के बाद देवरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार पर 15,000 रुपये का भारी-भरकम चालान ठोक दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पूरे प्रकरण को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सुरौली थाने को प्रेषित कर दिया गया है।

युवकों ने बाइक से निकाली चिंगारी

जानकारी के अनुसार, संबंधित बाइक सवार तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए जानबूझकर सड़क पर बाइक के स्टैंड को रगड़ रहा था, जिससे चिंगारी निकल रही थी। यह न केवल यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता था। इस तरह की लापरवाह हरकतें कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।

Viral News: फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर, साइबर ठगों ने ऐसे बना लिया शिकार

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

स्थानीय लोगों द्वारा इस खतरनाक स्टंटबाजी की सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया। पुलिस ने जांच के दौरान नियमों के स्पष्ट उल्लंघन की पुष्टि की और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 15,000 रुपये का चालान जारी किया। इसके साथ ही भविष्य में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मामला सुरौली थाने को भेजा गया।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि संबंधित बाइक सवार के खिलाफ यह पहली कार्रवाई नहीं है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इससे पहले भी 04 सितंबर 2024 को इसी व्यक्ति पर 6,000 रुपये का चालान काटा जा चुका है। इसके बावजूद दोबारा 19 दिसंबर को इसी तरह की खतरनाक गतिविधि में लिप्त पाया गया। 

कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ फोटो पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार, जानिये क्या कहा

देवरिया पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि सड़क पर स्टंटबाजी, तेज रफ्तार, रैश ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऐसी गतिविधियां न केवल स्टंट करने वाले व्यक्ति के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 20 December 2025, 2:52 PM IST