Deoria News: वन स्टॉप सेंटर देवरिया का औचक निरीक्षण, पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी ने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 29 May 2025, 4:43 PM IST

देवरिया: देवरिया जनपद में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी ने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पीड़िताओं की सुरक्षा व उनके कानूनी अधिकारों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान सचिव ने स्पष्ट किया कि वन स्टॉप सेंटर पर रह रहीं पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए और उनके कानूनी अधिकारों के संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि समाज को भी महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक होना चाहिए।

पीड़ित महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केंद्र पर उपस्थित पीड़ित महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि उन्हें हरसंभव विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आम जनता को विधिक साक्षरता से जोड़ने के विषय में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

महिलाओं को कानूनी सहायता की आवश्यकता

निरीक्षण के दौरान सचिव ने केंद्र प्रबंधक नीतु भारती को निर्देश दिया कि जिन महिलाओं को कानूनी सहायता की आवश्यकता है, उनके मामलों की पहचान कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संदर्भित किया जाए, जिससे समय पर न्याय दिलाया जा सके।

विधिक सहायता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से की चर्चा

इस दौरान उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य रीतू शाही भी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण हेतु पहुंचीं। उन्होंने भी वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सचिव मनोज कुमार तिवारी से महिला सुरक्षा व विधिक सहायता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

निरीक्षण का ये रहा उद्देश्य

निरीक्षण का उद्देश्य महिला हितों की रक्षा और संवेदनशील मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करना था, जिसे लेकर जिला प्रशासन और विधिक सेवा प्राधिकरण पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 29 May 2025, 4:43 PM IST