प्यार, शादी और इनकार: प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती, पढ़ें देवरिया का सनसनीखेज मामला

देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और दहेज मांगने का आरोप लगाया है। आरोपी के घर धरने पर बैठी युवती की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 January 2026, 10:11 AM IST

Deoria: देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने कथित प्रेमी के घर पहुंचकर धरना दिया और उस पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंदिर में शादी का आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा भृगुसरी निवासी संगम निषाद पिछले करीब एक वर्ष से उसे अपने प्रभाव में रखकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था और इसी भरोसे पर दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। युवती ने यह भी दावा किया कि दोनों ने एक शिव मंदिर में शादी भी रचाई थी।

परिजनों की सहमति के बाद बदली बात

युवती का कहना है कि जब इस रिश्ते की जानकारी संगम निषाद के परिजनों को हुई, तो पहले उन्होंने शादी कराने का भरोसा दिया। लेकिन बाद में जब युवती ने शादी की तारीख पूछी, तो संगम और उसके परिजनों ने कथित तौर पर चार लाख रुपये नकद और एक फोर व्हीलर वाहन की मांग रख दी। युवती का आरोप है कि दहेज की यह शर्त पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया गया।

क्यों आज भी देवरिया का यह टोला विकास से है कोसों दूर? सालों से नहीं हो रही सुनवाई

धरने पर बैठी युवती

बताया जा रहा है कि कथित धोखाधड़ी और शोषण से आहत युवती आरोपी के घर पहुंच गई और वहीं धरने पर बैठ गई। सूचना मिलते ही गौरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि युवती अपनी मांगों पर अड़ी रही और न्याय की गुहार लगाती रही।

स्थानीय विधायक पर भी लगाए गंभीर आरोप

धरने के दौरान युवती ने स्थानीय विधायक पर भी मामले को दबाने और लीपापोती करने का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि इस संबंध में विधायक पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस आरोप के बाद मामला और अधिक चर्चा में आ गया।

Chandauli News: नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाई तबाही, चाय की दुकान में घुसकर दो लोगों की ली जान; मचा हड़कंप

पुलिस ने दर्ज किया रेप का मुकदमा

मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरी बाजार पुलिस ने संगम निषाद सहित चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 1 January 2026, 10:11 AM IST