Deoria: जनपद में शुक्रवार की देर रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने बिहार के सिवान जनपद के रहने वाले एक शातिर गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
यह मुठभेड़ लार थाना क्षेत्र के खरवनिया बंधा इलाके में हुई, जहां पुलिस की टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी अभियान चला रही थी। जैसे ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने की कोशिश की, वह गाड़ी मोड़कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
गोलीबारी से मचा अफरातफरी, इलाके में फैली सनसनी
खरवनिया बंधा क्षेत्र देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अचानक हुई मुठभेड़ से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने जब पुलिस की गाड़ियों और सायरनों की आवाज सुनी, तो वे घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने मौके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और घायल आरोपी को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान मुबारक पुत्र शदीक, निवासी हरिहास थाना हुसैनगंज, जिला सिवान (बिहार) के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मुबारक लंबे समय से गो-तस्करी के धंधे में सक्रिय था और यूपी-बिहार बॉर्डर से मवेशियों की अवैध ढुलाई करता था।
बरामदगी में मिली अवैध बंदूक और कारतूस
पुलिस टीम ने मौके से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इन हथियारों का इस्तेमाल गो-तस्करी के दौरान सुरक्षा और भागने के लिए करता था। बरामद मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वाहन चोरी का है या नहीं।
लार थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर भागता फिर रहा था। शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने खरवनिया बंधा के पास नाकाबंदी की, तभी आरोपी वहां पहुंचा और भागने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी।
देवरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फायरिंग के बाद घायल हालत में पकड़ा गया बिहार का गो-तस्कर, घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह #DeoriaEncounter #CowSmuggler #PoliceEncounter @Uppolice pic.twitter.com/DuTBtajzZx
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 8, 2025
गो-तस्करों के खिलाफ अभियान का असर
देवरिया पुलिस इन दिनों गो-तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी सफलता है जब पुलिस ने गो-तस्करी में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ में दबोचा है। पुलिस अधीक्षक देवरिया ने हाल ही में सीमावर्ती इलाकों में अभियान तेज करने के निर्देश दिए थे, ताकि बिहार की ओर से आने वाले गो-तस्करों पर रोक लगाई जा सके।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में महराजगंज जिले में गो-तस्करों के हमले में एक युवक की मौत के बाद पुलिस विभाग ने पूरे बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। उसी के तहत लार थाना पुलिस ने यह अभियान चलाया था।
सीमावर्ती जिलों में बढ़ी निगरानी
देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर जैसे जिलों में यूपी-बिहार सीमा से होकर गो-तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है। पुलिस ने इन इलाकों में न सिर्फ चेकिंग बढ़ा दी है बल्कि रात में गश्त और बैरियर व्यवस्था को भी मजबूत किया है। स्थानीय खुफिया इकाई को सक्रिय करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
देवरिया के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “गो-तस्करी और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ बढ़ा है और आम लोगों को राहत मिली है।”
Murder in Deoria: देवरिया में जंगली जानवर का आतंक, मासूस को बुरी तरह नोच डाला; गांव में दहशत
इलाज के दौरान आरोपी से पूछताछ जारी
घायल तस्कर मुबारक को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज लाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस अस्पताल में तैनात रहकर उससे पूछताछ कर रही है, ताकि गो-तस्करी के अन्य साथियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके।
पुलिस का मानना है कि आरोपी अकेले नहीं था, बल्कि उसके गिरोह के अन्य सदस्य भी पास ही मौजूद थे जो मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

