देवरिया जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को 6 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Deoria: देवरिया जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को 6 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
डाइनामाइट न्यूज देवरिया के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पाण्डेय के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पुरवा चौराहे से आगे घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को रोक लिया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिट्टू यादव पुत्र कपिल देव यादव निवासी तमकुआं थाना धनहा, जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार और मनीष कुमार पुत्र केदार राम निवासी तमकुआं थाना धनहा, जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 6 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली देवरिया में मुकदमा अपराध संख्या 1216/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से गांजे की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इसके तार किसी बड़े तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
इस सफल कार्रवाई में थाना कोतवाली पुलिस की पूरी टीम शामिल रही। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, उप निरीक्षक आशीष राय, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल कन्हैया प्रताप, हेड कांस्टेबल गुड्डू प्रजापति, कांस्टेबल अवधेश कुमार और कांस्टेबल उपेंद्र सिंह यादव शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह कार्रवाई देवरिया पुलिस की सक्रियता और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।