Maharajganj: दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद जनपद महराजगंज का प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सोमवार की देर रात जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना स्वयं सड़कों पर उतर आए। दोनों अधिकारियों ने शहर के प्रमुख स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील इलाकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने आनंदनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, एंट्री व एग्जिट गेट, वेटिंग हॉल और पार्किंग क्षेत्र की गहन जांच की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई की जाए और उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया ही सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है।
एसपी ने रेलवे अधिकारियों से ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान एसपी ने रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत की और स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, निगरानी व्यवस्था और ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी ली। स्टेशन मास्टर ने बताया कि यहां तीन प्लेटफॉर्म हैं, जहां प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। एसपी ने आरपीएफ व जीआरपी टीमों को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाएं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहें।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुजफ्फरपुर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर सख्त जांच अभियान जारी
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नगर के मुख्य मार्गों, बस स्टेशन और संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। डीएम ने पुलिस बल को गश्त बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखने और रात्रि में पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय बनाए रखने के निर्देश दिए।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद और जहरीली हुई राजधानी की हवा, WFH करने की सलाह… GRAPIII होगा लागू?
निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान एडीएम प्रशांत कुमार, क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनुरुद्ध कुमार, थानाध्यक्ष फरेंदा योगेंद्र कुमार राय सहित आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए यात्रियों व नागरिकों से संवाद भी किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर परिस्थिति में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

