Aligarh: अलीगढ़ शहर के लोधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सनसनी फैलाने वाली वारदात सामने आई है। खेरेश्वर चौराहे के निकट अज्ञात कार सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर राहुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली राहुल की कनपटी को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने वाले आरोपी अपनी कार समेत मौके से फरार हो गए। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Aligarh Crime: अलीगढ़ में मात्र 20 रुपए के लिए इंसान बना हैवान, कर डाली ऐसी हरकत
चौराहे पर मची भगदड़, इधर-उधर भागे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 7 बजे राहुल अपनी कार से खेरेश्वर चौराहे के पास पहुंचा ही था कि उसी दौरान एक दूसरी सफेद रंग की कार वहां आकर रुकी। कार से उतरे दो हमलावरों ने बिना कुछ बोले फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज़ से आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। हमलावर कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर कार में सवार होकर भाग निकले।
राहुल के साथ मौजूद लोगों ने तुरंत उसे घायल अवस्था में नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली सिर के दाहिने हिस्से को छूते हुए निकल गई, जिससे गहरी चोट आई है लेकिन जान को खतरा नहीं है।
अलीगढ़ में तड़तड़ाई गोलियां: प्रॉपर्टी डीलर पर कार सवार हमलावरों की फायरिंग, CCTV में कैद वारदात#UPCrime #AligarhFiring #PropertyDealerAttack @Uppolice pic.twitter.com/7asMadZD8J
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 1, 2025
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची
सूचना मिलते ही लोधा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने मौके से खोखा और कार के टायर के निशान बरामद किए हैं। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज में एक सफेद सेडान कार दिखाई दे रही है, जिससे हमलावरों के भागने की पुष्टि हुई है।
एसपी सिटी ने बताया कि फुटेज के आधार पर कार की पहचान की जा रही है। पुलिस ने सभी नाकों पर अलर्ट जारी कर दिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
लेन-देन का विवाद बताई जा रही वजह
पुलिस प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद या पुराने लेन-देन को इस फायरिंग की मुख्य वजह मान रही है। बताया जा रहा है कि राहुल पिछले कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और हाल ही में किसी जमीन के सौदे को लेकर उसका विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हमला किसी बकाया रकम या प्रतिस्पर्धा के चलते तो नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल इलाके में जाना-माना डीलर है और कई जगहों पर उसकी संपत्तियां हैं। पिछले कुछ दिनों से उसने कुछ लोगों से विवाद होने की बात भी करीबी मित्रों को बताई थी।
CCTV फुटेज बना सुराग
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर घटना का CCTV वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें एक सफेद कार से दो व्यक्ति उतरते और गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कुछ फ्रेम्स में दोनों हमलावरों के चेहरे आंशिक रूप से नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो को जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया है।
एसपी सिटी ने बताया कि, फायरिंग की घटना गंभीर है। हमने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपी कार सवारों की पहचान के लिए कई टीमों को लगाया गया है। प्राथमिक जांच में निजी रंजिश की बात सामने आ रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे।
Crime in Aligarh: अलीगढ़ में चाकुओं से खूनी हमला, युवक की बेरहम हत्या ने शहर में फैलाई दहशत
इलाके में दहशत, बढ़ाई गई गश्त
फायरिंग की इस वारदात से खेरेश्वर चौराहे के आसपास दहशत का माहौल है। लोगों ने शाम के बाद अपने प्रतिष्ठान जल्दी बंद कर दिए। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इलाके में प्रॉपर्टी को लेकर तनाव बढ़ा है। कई डीलरों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण विवाद होते रहे हैं।
जल्द खुलासा होने की उम्मीद
पुलिस के मुताबिक, इस फायरिंग में प्रयुक्त हथियार देशी पिस्टल हो सकता है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। एसएसपी ने बताया कि जिलेभर की अपराध शाखा और सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। हमलावरों की पहचान जल्द होने की उम्मीद है।

