

भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल सेवा में चयनित होकर जिले का नाम किया रोशन, पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
जान्हवी को बधाई देने पहुंचे लोग ( सोर्स - रिपोर्टर )
संतकबीरनगर: संतकबीरनगर जिले की जान्हवी गुप्ता ने। मात्र 23 वर्ष की उम्र में जान्हवी ने भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल सेवा में चयनित होकर जिले का ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददात से मिली जानकारी के मुताबिक जान्हवी को देशभर में दूसरी रैंक प्राप्त हुई है, जो इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मूल रूप से संतकबीरनगर जिले के पुरानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली जान्हवी वर्तमान में गृह मंत्रालय में मुख्य विकास कानून अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
जान्हवी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनके पिता ज्ञान प्रकाश शाह का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन जज बने, लेकिन आज जब उनकी बेटी ने यह सपना पूरा किया है, तो वह इस दुनिया में नहीं हैं। जान्हवी ने अपने पिता के अधूरे सपनों को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
उनकी इस उपलब्धि की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जान्हवी के घर पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्रीय विधायक एवं रक्षा मंत्री के पुत्र पंकज सिंह, जिला जज महेंद्र प्रसाद चौधरी, डीएम आलोक कुमार, एसपी संदीप कुमार मीना सहित कई गणमान्य लोगों ने जान्हवी को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी।
जान्हवी ने अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और कहा कि यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे माता-पिता, गुरुजनों और पूरे समाज की है। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष तो हर किसी को करना पड़ता है, लेकिन हौसला और संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।
जान्हवी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहें, निरंतर मेहनत करते रहें और आत्मविश्वास को कभी कम न होने दें। जान्हवी गुप्ता आज देश की उन बेटियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने न केवल खुद को साबित किया बल्कि समाज के सामने एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।