

अमरोहा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया की परिजनों की सांसे ही थम गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मानसिक शोषण से परेशान छात्रा ( सोर्स- इनटरनेट)
अमरोहा: जिले के डिडौली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव के एक किसान की बेटी ने अभी हाल ही में आए यूपी बोर्ड रिजल्ट में 66% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तर्णी होने के बावजूद मानसिक शोषण की वजह से आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गांव का ही एक युवक महेश उसे फोन करके परेशान करता था जिसकी वजह से छात्रा ने परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। उस दिन छात्रा के परिवार के सदस्य खेतों में गेहूं काटने के लिए गए थे। घर पर छात्रा और उसकी बुजुर्ग दादी ही मौजूद थीं। इसी दौरान छात्रा ने टिनशेड की छत के कुंडे में रस्सी से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब दादी ने उसे फंदे से लटका देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के बैग से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
इस मामले में एक और दुखद पहलू सामने आया है। छात्रा ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें उसने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। सीओ सिटी अरुण कुमार के अनुसार, मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी महेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर न्यायिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
जुलाई 2022 में रायवाला थाने में युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पिता उसकी 17 वर्षीय छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने विवेचना करने के बाद करीब 2 महीने के भीतर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।
नाबालिग किशोरी को डरा धमका कर उसका यौन उत्पीड़न करने वाले उसके पिता को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट अर्चना सागर की अदालत ने 5 साल के कठोर कारावास और 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। किशोरी की बड़ी बहन की शिकायत के आधार पर पिता को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही अदालत ने सरकार से पीड़िता को एक लाख रुपए दिलाने के निर्देश दिए।