

ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे पुलिसकर्मी से कुछ दबंगों ने मारपीट के बाद लाइसेंसी पिस्टल से किया सिर पर वार, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
घायल पुलिसकर्मी ( फोटो सोर्स- इंटरनेट )
मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक गंभीर घटना सामने आई, जहां ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे पुलिसकर्मी से कुछ दबंगों ने मारपीट की। मामला उस वक्त बढ़ गया जब हेड कांस्टेबल ओमेंद्र चौहान ने बाइक को टक्कर मारने का विरोध किया। कार सवार 4 से 5 अज्ञात हमलावरों ने पुलिसकर्मी को पीट-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मूलरूप से बागपत निवासी और वर्तमान में मुरादाबाद S.P.R इंटेलिजेंस कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ओमेंद्र चौहान गुरुवार रात करीब 9 बजे ड्यूटी के बाद बाइक से अपने कमरे मोहरा मुस्तकीम लौट रहे थे। जैसे ही वह प्रेम नगर स्थित इंग्लिश वाइन शॉप के पास पहुंचे, तभी एक तेज़ रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जब ओमेंद्र ने विरोध किया तो कार से चार से पांच लोग उतरकर गाली-गलौज करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। जिससे मामला और गंभीर हो गया।
ओमेंद्र चौहान का आरोप है कि हमलावरों में एक व्यक्ति नशे की हालत में खुद को कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर तैनात बता रहा था। उसी व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गए। घटना को बढ़ते देख बाद जब वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने ओमेंद्र चौहान की तहरीर पर अज्ञात 4 से 5 हमलावरों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं, जिसमें हत्या के प्रयास की धारा भी शामिल है, के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
No related posts found.