Crime in Maharajganj: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का दो टुकड़ों में शव, इलाके में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में पड़ा मिला। कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 July 2025, 5:55 PM IST

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में पड़ा मिला। कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने शव देखा और तत्काल इसकी सूचना सिसवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील कुशवाहा को दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू पुत्र जवाहर के रूप में की गई।

Bihar Voter List: बिहार वोटर लिस्ट पर सियासी विवाद सही या गलत? जानिए चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या- क्या कहा?

कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि बबलू मानसिक रूप से विक्षिप्त था और गुरुवार की सुबह से ही घर से लापता था। परिजन उसे खोज ही रहे थे कि इस दुखद सूचना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया।

VIDEO: औरैया में हत्यारन मां को सजा-ए-मौत, नदी में फेंककर की थी बच्चों की हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या दुर्घटना।

सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को जिस माले में जाना पड़ा जेल, उस पर अब आया इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला; जानिए क्या हुआ केस में

वहीं अब इस मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। पुलिस जांच में कई सवाल सामने आए है। इस पूरे मामले को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Chandauli News: राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में सवार होकर महाप्रबंधक ने टटोली ट्रैक की नब्ज, दिए कड़े निर्देश

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 10 July 2025, 5:55 PM IST