

कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण ने दे दी दस्तक ( सोर्स - रिपोर्टर )
अलीगढ़: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अलीगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मरीज को तत्काल इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अलीगढ़ जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुहेल अंसारी ने बताया कि जैसे ही मरीज में कोरोना के लक्षण नजर आए, तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दें, तो उसकी तुरंत जांच कराई जाए और कोविड किट मुहैया कराई जाए ताकि समय रहते इलाज शुरू हो सके।
स्वास्थ्य विभाग ने जेएन मेडिकल कॉलेज एवं दीनदयाल अस्पताल स्थित जांच लैब को भी अलर्ट कर दिया है। हालांकि फिलहाल जिले से सैंपल की जांच लखनऊ भेजी जा रही है, लेकिन स्थानीय लैब को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है।
डॉ. सुहेल अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी में बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण हों, तो वह तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। अलीगढ़ में कोरोना के पहले मरीज के मिलने के बाद जिला प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी में जुटी है ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जा सके।