

प्रयागराज के कौंधियारा में एक ठेकेदार की बाइक से लाख रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की घटना घटी है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
प्रयागराज में चोरों का आतंक (सोर्स- इंटरनेट)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कौंधियारा में एक ठेकेदार की बाइक से 3 लाख 80 हजार रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिया गया। बता दें कि पीड़ित अंबिकेश तिवारी उर्फ मुन्नन पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदार के तौर पर काम करता है और बेनीपुर गांव के रहने वाले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अंबिकेश ने करमा स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकाल लिए थे। इसके बाद वह कौंधियारा ब्लॉक में बीडीओ से मिलने के लिए गए हुए थे। उन्होंने अपनी बाइक की डिग्गी में पैसे और दस्तावेज भी रखा हुआ था। इनमें 2.90 लाख की एफडी और अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र भी शामिल किया गया था।
सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना
बता दें कि पीड़ित का कहना है कि बैंक से पैसे निकालने के बाद से ही कोई उनकी बाइक का पीछा कर रहा था। चोरों ने कौंधियारा ब्लॉक में सुनसान जगह देखकर वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
लिखित शिकायत दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं पुलिस कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में लगी हुई है। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं प्राप्त हुआ है।
प्रयागराज में टप्पेबाजों का आतंक
बता दें कि प्रयागराज के यमुनापार इलाके में इन दिनों टप्पेबाजों ने आतंक फैलाया हुआ है। कार के आगे रुपये फेंक ठगी कर चुके हैं। इसी प्रकार कार पंचर कर रुपये उड़ा लिए है। बाइक से भी कई बार सामान की चोरी की गई।
अन्य चोरी की घटनाएं
एक घटना हापुड़ के थाना हापुड़ देहात में दिनदहाड़े हुई थी, जहां चोरों ने थाने में खड़ी एक नीली रंग की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना प्रयागराज में प्रोफेसर के घर में हुई थी। बता दें कि प्रयागराज में दारागंज के निवासी इविवि के प्रोफेसर अनुपम पांडेय के घर से चोरी के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की गई ढाई हजार रुपये बरामद की गई हैं।