तीन दशक बाद शुरू हुआ मऊ से पर्दवा सड़क का निर्माण, विधायक ने किया भूमि पूजन, 20 गांवों को मिलेगा लाभ

इसका भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने विधिवत रूप से किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 May 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चित्रकूट जनपद के मऊ तहसील क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिली है। मऊ से पर्दवा तक की 20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य तीन दशक बाद शुरू कर दिया गया है। इसका भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने विधिवत रूप से किया। यह सड़क क्षेत्र के करीब 20 गांवों को जोड़ने का कार्य करेगी। जिससे हजारों ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क का विशेष महत्व इस कारण भी है कि बरसात के महीनों में यमुना नदी में बाढ़ आने के कारण यह क्षेत्र तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता था। संपर्क मार्ग के अभाव में ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रीय जनता की वर्षों पुरानी इस मांग को विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में नई सड़क के निर्माण की मांग की थी।

सरकार ने दिया मोटा पैसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना के लिए 13 करोड़ 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस बजट से बनने वाली सड़क न केवल 5 मीटर चौड़ी होगी। बल्कि इसे ऊंचाईदार बनाकर बाढ़ के दौरान भी सुरक्षित और उपयोगी बनाया जाएगा। निर्माण योजना के अंतर्गत एक बड़ा पुल और दो छोटी पुलियों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही तीन अन्य पुरानी पुलियों की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी। जिससे जल प्रवाह में कोई रुकावट न आए।

यह सड़क 20 गांवों के लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगी

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा, "यह सड़क 20 गांवों के लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगी। बरसात के दौरान संपर्क टूटने की समस्या अब समाप्त हो जाएगी। मैं स्वयं समय-समय पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी करूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं, जिनकी दूरदृष्टि और संवेदनशीलता से यह परियोजना साकार हो पाई है।"

ग्रामीणों में इस परियोजना को लेकर उत्साह

स्थानीय ग्रामीणों में इस परियोजना को लेकर उत्साह का माहौल है। उन्होंने विधायक एवं सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों की समस्या का अब स्थायी समाधान हो रहा है। इस सड़क निर्माण के पूरा होने के बाद मऊ तहसील से पर्दवा तक का क्षेत्र बेहतर ढंग से जुड़ जाएगा।

Location : 
  • Chitrakoot

Published : 
  • 29 May 2025, 7:44 PM IST

Advertisement
Advertisement